Thursday, September 4, 2014

Rishi Kapoor Biography in Hindi and Films - ऋषि कपूर जीवनी - हिट फिल्में









ऋषि कपूर जीवनी 

जनम  दिन   4 सितम्बर 1952
पिता: राज कपूर

 1973 में आई "बॉबी" ने ऋषि कपूर  को रातों-रात स्टार बना दिया।

अपने चॉकलेटी चेहरे और "बॉबी" वाले रोमांटिक रोल की बदौलत उन्होंने प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग खड़ा कर लिया था,   ऋषि के पास अभिनय क्षमता का भंडार भी मौजूद था।


"बॉबी" के बाद 1975 में आई "खेल-खेल में" ऋषि के खाते में दर्ज बड़ी सफलता थी। इस रोमांटिक-म्यूजिकल-सस्पेंस फिल्म ने ऋषि के करियर को बढ़ावा  दी। अगले साल वे "कभी-कभी"  मल्टी स्टारर में अमिताभ, शशि कपूर, वहीदा और राखी जैसे वरिष्ठों के साथ चमके। "लैला मजनू"  सोलो हिट है।  "बारूद" के जरिए एक्शन हीरो की छवि बनाने की कोशिश भी ऋषि ने  की।

"हम किसी से कम नहीं" ने एक बार फिर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म में ऋषि की बादशाहत सिद्ध की। "अमर अकबर एंथोनी" से  उन्हें कॉमेडी और रोमांस के तड़के के लिए वा वा मिली। "दूसरा आदमी" में उन्होंने उम्र में अपने से बड़ी स्त्री के प्रति आकर्षित विवाहित पुरुष की जटिल भूमिका की। फिल्मों में उनकी विशेषता यह थी कि वे रोमांटिक रोल में खूब फबते थे, कॉमेडी अच्छी कर लेते थे और एक्शन सीन में भी मिसफिट नहीं लगते थे।

"सरगम" और "कर्ज" हिट फिल्म थे ।  1982 में वे एक बार फिर अपने पिता के निर्देशन में "प्रेम रोग" में नजर आए। इस फिल्म  नायिका प्रधान फिल्म थॆ।  फिर भी  ठाकुर की बेटी को खामोशी से चाहने वाले गरीब ब्राह्मण पुत्र के रोल में ऋषि ने अपना प्रभाव आज्माया।

1985 में वे एक बार फिर अपनी पहली को-स्टार डिम्पल के साथ "सागर" में आए और दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। "नगीना", "चाँदनी", "हिना", "बोल राधा बोल", "दीवाना", "दामिनी" आदि से होते हुए वे नब्बे के दशक तक हीरो की पारी खेलते रहे।

नई सदी में वो करैक्टर रोले करना चालू किया  "हम-तुम", "फना", "नमस्ते लंदन" फिल्मों में वे पिता की भूमिका निभाई । "लक बाय चान्स" में उन्होंने हैरान-परेशान फिल्म प्रोड्यूसर के रोल में गुदगुदाया, तो "लव आजकल" में अपने पहले प्यार को याद कर रहे बुजुर्ग सिख की भूमिका में यादगार अभिनय दिखाया।

 ऋषि कपूर आज बुजुर्ग चरित्र भूमिकाओं में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

ऋषि कपूर हिट फिल्में - यूट्यूब वीडियो 

1973 - Bobby (Rishi Kapoor, Dimple Kapadia)
1976 - Laila Majnu (Rishi Kapoor, Raneeta Kaur)
1977 - Amar Akbar Anthony(Amitabh Bachchan, Vinod Khanna, Rishi Kapoor, Parveen Babi, Neetu Singh),
1980 - Karz (Rishi Kapoor, Simi Garewal, Tina Munim)
1982 - Prem Rog (Rishi Kapoor, Padmini Kolhapure)
1985 - Saagar (Rishi Kapoor, Kamal Hasan, Dimple Kapadia)
1986 - Nagina (Rishi Kapoor, Sridevi, Amrish Puri)
1991 - Henna (Rishi Kapoor, Zeba,Ashwini Bhave),

Source: 630 Hit and Super Hit Bollywood - Hindi Movies with Available YouTube Video Information


ऋषि कपूर जीवनी - वीडियो 

________________

________________
Page3 Reporter upload

References

Webdunia article
http://bollywood.punjabkesari.in/news/article-280969


No comments:

Post a Comment